¡Sorpréndeme!

Jammu Kashmir Encounter: ग्रेनेड ब्लास्ट से Jammu Kashmir हिला, 17 दिन में 6 आतंकी हमले | वनइंडिया

2024-11-04 48 Dailymotion

Jammu Kashmir Attack: रविवार के संडे मार्केट (Sunday Market) में दहशतगर्दों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दहशतगर्द घाटी में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. क्योंकि पिछले महज 17 दिनों में ही उन्होंने 6 हमले किए हैं. जिसमें तकरीबन 15 लोगों की जानें चली गई हैं और कई घायल भी हुए हैं. इतना ही सुरक्षाबलों के कुछ जवान भी शहीद और घायल हुए हैं. इन हमलों को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) का क्या रुख है, अभी तक सामने नहीं आया है.

#JammuKashmir #GrenadeAttack #JammuKashmirencounter #jammukashmirattack #anantnagencounter #SrinagarEncounter #indianarmy #bandipora #kokernag #indianarmy #akhnoor #gulmarg
#pulwama
~PR.87~ED.105~HT.334~